भारत में बोर्ड परीक्षा को लेकर के बड़ी न्यूज सुनाने को मिल रही है। भारतियों विशेज्ञों का मने तो दिसम्बर से जनवरी के बिच आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर। इस बात से सभी लोग भली-भाती परिचित है की एक बार करना की तीसरी लहर आती है तो देश सम्पूर्ण बंदी लगाना होगा और एक बार यह लगी तो 4 से 5 महीने तक सारा काम-काज बाधित हो जायेगा।
महामारी के संकट कालीन समय में सबसे पहले शिक्षण संसथान को बंद किया जाता है। अब बात यह है की ऐसी विकट परिस्थिति में क्या 12वीं और 10वीं के विद्यार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाना संभव है? यदि नहीं, तो परीक्षाफल किस आधार पर तैय किया जायेगा। क्या इस बार भी पहले की तरह सभी को बिना परीक्षा दिए ही उत्तीर्ण कर दिया जायेगा?
समय से पूर्व होगी अंतरिम परीक्षा का आयोजन: इस बार प्रशासन इस विषय में निर्णय ले सकती है की समय से पूर्व अंतरिम परीक्षा का आयोजन किया जाये। यदि देश की स्थिति सामान्य रही तो परीक्षा का आयोजन की जा सकती है अन्यथा अंतिरम परीक्षा के आधार पर ही परीक्षाफल का निर्धारण किया जायेगा।
अंतरिम परीक्षा को न ले हलके में। इस परीक्षा के अंक एक आधार पर भी हो सकती है बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट। परीक्षा के लिए काफी काम समय बचा हुआ हुआ। अच्छा अंक प्राप्त करने के लिए अभी से तैयारी लगे रहे। कल का इंतजार पड़ सकता है भारी। तैयारी के लिए विद्यालय पर ना रहे निर्भर। ऑनलाइन या ऑफ लाइन जहाँ से जैसे हो सके अपने पाठ्यक्रम सम्पत करने में ध्यान दें।