Economics MCQ Class 12 In Hindi

Economics MCQ Class 12: ये सभी प्रश्न NCERT पुस्तक पर आधारित है। झारखण्ड अधिविद्य परिषद् द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं के लिए मान्य है। हर रोज इस तरह के प्रश्नों को देखने के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें। 2022 में होने वाली परिक्षों के लिए ये सभी प्रश्न अति महत्वपूर्ण हैं। हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ें।

सभी प्रश्नों के उत्तर अंत में दिए गए है।

प्रश्न.1.भारतीय अर्थव्यवस्था किस आर्थिक प्रणाली पर आधारित?
(a) समाजवादी
(b) पूँजीवादी
(c) मिश्रित 
(d) इनमें से कोई नहीं 

प्रश्न.2. अर्थशास्त्र को दो शाखाओं व्यष्टि और समष्टि में किस अर्थशास्त्री ने विभाजित किया था?
(a) रैगनर फ़्रिश
(b) एडम स्मिथ 
(c) मार्शल 
(d) एचo एचo गोसेन

प्रश्न.3. ऐसी अर्थव्यवस्था जिसमें उत्पादन के सभी साधनों पर सरकार स्वामित्व पाया जाता है उसे कहते है…………………..
(a) पूँजीवादी 
(b) समाजवादी 
(c) मिश्रित 
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न.4. किस अर्थव्यवस्था का उद्देश्य अधिकतम लाभ कमाना होता है?
(a) पूँजीवादी
(b) समाजवादी
(c) मिश्रित 
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न.5. संचार सुविधा किस क्षेत्रक के उत्पादन क्षेत्र में आता है?
(a) प्राथमिक 
(b) द्वितीयक 
(c) तृतीयक
(d) इनमें से कोई नहीं।

प्रश्न.6. किसी अर्थव्यवस्था की केंद्रीय समस्या होती………….
(a) क्या उत्पादन करें और उसकी मात्रा कितनी हो?
(b) उत्पादन कैसे करें?
(c) उत्पादन किसके लिए करें?
(d) उपरोक्त सभी |

प्रश्न.7. किसने कहा “अर्थशात्र धन का विज्ञान है?”
(a) मार्शल 
(b) एडम स्मिथ
(c) रॉबिन्स 
(d) कीन्स

प्रश्न.8. जब कुल उपयोगिता अधिकतम होती है तो सीमांत उपयोगिता क्या होती है?
(a) 1 से अधिक 
(b) 1 से कम 
(c) अधिकतम 
(d) शून्य 

प्रश्न.9. एक श्रेष्ट विकल्प के लिए ग्यागा गया दूसरा विकल्प कहलता है ……………………
(a) सीमांत लागत
(b) औसत लागत
(c) अवसर लागत
(d) कुल लागत

प्रश्न.10.’The Principle of Economics’ के लेखक कौन है?
(a) एडम स्मिथ 
(b) मार्शल 
(c) कीन्स 
(d) रॉबिन्स

उपरोक्त बहुविकल्पीय प्रश्नो के उत्तर देखें:

  1 – c      2 – a    3 – b     4 – a     5 – c  
  6 – d     7 – b     8 – d     9 – c    10 – b 

Economics MCQ Class 12: बच्चों के पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए इस तरह के प्रश्न उत्तर रोजाना डालना पड़ता है। यदि आप भी MCQ प्रश्न की तयारी करना चाहते हो हमसे जरूर जुड़ें। झारखण्ड पाठशाला परीक्षा की तयारी के मामले में बहुत ही अच्छा है। अन्य पाठ को भी देखें।