History Class 12 MCQ Questions: इसमें बताए गए सभी प्रश्न इतिहास के तीनों भाग से लिया गया है तथा ये सभी प्रश्न विद्यार्थियों के वार्षिक परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण है। इन प्रश्नों की तैयारी बहुत ही आवश्यक है। इसमें बहुत से प्रश्न आपके एग्जाम में देखने को मिलेंगे, इसलिए इन सभी प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़ ले और अभ्यास कर ले ताकि आपका एग्जाम बहुत ही अच्छा हो।
History Class 12 Quiz MCQ Questions in Hindi
1 पैमाने की खोज ने यह सिद्ध कर दिया की सिंधु घाटी के लोग माप- तौल से परिचित थे। यह खोज कहाँ पर हुयी?
(a) कालीबंगन
(b) हड़प्पा
(c) चन्हूदड़ो
(d) लोथल
(d) लोथल
Hide(a) व्यापर
Hide3 भारत के राजचिह्न में प्रयुक्त होने वाले शब्द ‘सत्यमेव जयते’ किस उपनिषद से ली गयी है?
(a) मुण्डक उपनिषद
(b) काठ उपनिषद
(c) ईश उपनिषद
(d) वृहदारण्यक उपनिषद
(a) मुण्डक उपनिषद
Hide4 किस शासक ने गंगा एवम सोन नदियों के संगम पर पाटलिपुत्र नमक नगर की स्थापना की?
(a) अजातशत्रु
(b) उदयिन
(c) अशोक
(d) धनानंद
(b) उदयिन
Hide5 मगध के किस प्रारंभिक शासक ने राज्यरोहन के लिए अपने पिता की हत्या की एवं इसी कारणवश अपने पुत्र द्वारा मारा गया?
(a) बिम्बिसार
(b) अजातशत्रु
(c) उदयिन
(d) नागदशक
(b) अजातशत्रु
Hide6 सिकंदर के आक्रमण के समय उत्तर भारत पर निम्नलिखित राजवंशों में किस एक शासक का शासन था?
(a) नन्द
(b) मौर्य
(c) शुंग
(d) कण्व
(a) नन्द
Hide7 निम्नलिखित में से कौन-सा बौद्ध साहित्य बुद्ध के विभिन्न जन्मों की कथाओं के विषय में जानकारी देती है?
(a) विनय पिटक
(b) सुत्त पिटक
(c) अभिधम्म पिटक
(d) जातक
(d) जातक
Hide8 किस वंश के शासकों ने ब्राह्मणों एवं बौद्ध भिक्षुओं को कर मुक्त भूमि दान में देने की प्रथा आरंभ की?
(a) सातवाहन
(b) मौर्य
(c) गुप्त
(d) चोल
(a) सातवाहन
Hide9 निम्नलिखित में से किसने बड़े पैमाने पर स्वर्ण मुद्राएं चलाई थी?
(a) ग्रीक वासियों ने
(b) मौर्यों ने
(c) कुषाण शासकों ने
(d) शुंगों ने
(c) कुषाण शासकों ने
Hide10 गुप्त वंश का वह राजा कौन था जिसने हूणों को भारत पर आक्रमण करने से रोका?
(a) कुमारगुप्त
(b) समुद्रगुप्त
(c) स्कंदगुप्त
(d) चन्द्रगुप्त
(c) स्कंदगुप्त
Hide11 किसने मुगल साम्राज्य की राजधानी को आगरा से दिल्ली स्थानांतरित किया था?
(a) जहाँगीर
(b) औरंगजेब
(c) हुमायूँ
(d) शाहजहाँ
(d) शाहजहाँ
Hide12 सम्राट अकबर द्वारा किसको ‘जरीकलम’ की उपाधि से अलंकृत किया गया था?
(a) मोहम्मद हुसैन
(b) मुहम्मद खां
(c) अब्दुस्समद
(d) मीर सैयद अली
(a) मोहम्मद हुसैन
Hide13 प्रशासनिक अव्यवस्था के आधार पर डलहौजी ने किस राज्य को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया था?
(a) अवध
(b) उड़ीसा
(c) बर्मा
(d) संयुक्त प्रान्त
(a) अवध
Hide14 निम्नलिखित में से ब्रिटिश सरकार का वह गवर्नर जनरल कौन था जिसने भारत में डाक टिकट शुरू किए थे?
(a) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(b) लॉर्ड डलहौजी
(c) लॉर्ड ऑकलैंड
(d) लॉर्ड कैनिंग
(b) लॉर्ड डलहौजी
Hide15 निम्नलिखित में से कौन सा युद्ध था जिसने भारत में ब्रिटिश प्रभुत्व का प्रारंभ किया?
(a) प्लासी का युद्ध
(b) बक्सर का युद्ध
(c) मैसूर की तीसरी लड़ाई
(d) 1857 का विद्रोह
(a) प्लासी का युद्ध
Hide(c) बम्बई
Hide18 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन है?
(a) एनी बेसेंट
(b) विलियम जॉन्स
(c) एमo जीo रानाडे
(d) एo ओo ह्यूम
(d) एo ओo ह्यूम
Hide19 रामकृष्ण मिशन के संस्थापक कौन है
(a) स्वामी विवेकानंद
(b) रामकृष्ण परमहंस
(c) चैतन्य महाप्रभु
(d) राजा राममोहन राय
(a) स्वामी विवेकानंद
Hide20 आजाद हिंद फौज के संस्थापक हैं?
(a) सुभाष चंद्र बोस
(b) दयानंद सरस्वती
(c) रास बिहारी बोस
(d) अली बंधु
(c) रास बिहारी बोस
HideHistory Class 12 MCQ Questions
21 चौरी-चौरा के घटना से गाँधी जी ने असहयोग आंदोलन वापस ले लिया। चौरी-चौरा ग्राम कहां स्थित है?
(a) चम्पारण
(b) अलीगढ़
(c) गोरखपुर
(d) इलाहाबाद
(c) गोरखपुर
Hide22 भारतीय पुरातत्व का पिता किसे कहा जाता है?
(a) दयाराम साहनी को
(b) अलेक्जेंडर कनिंघम को
(c) लार्ड डलहौजी को
(d) लार्ड कर्जन को
(b) अलेक्जेंडर कनिंघम को
Hide24 हड़प्पा सभ्यता का प्रशासन था?
(a) लोकतंत्रात्मक
(b) राजतंत्रात्मक
(c) नगरपालिका जैसा
(d) गणतंत्रात्मक
(c) नगरपालिका जैसा
Hide25 सिंधु घाटी का कौन-सा स्थल ‘मृतकों का टीला’ के नाम से जाना जाता है?
(a) हड़प्पा
(b) मोहनजोदड़ो
(c) लोथल
(d) धोलावीरा
(b) मोहनजोदड़ो
Hide26 भारत में देशी रियासतों के विलय में किस नेता ने अहम भूमिका निभाई थी?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) सरदार पटेल
(c) महात्मा गाँधी
(d) अबुल कलम आजाद
(b) सरदार पटेल
Hide28 भारतीय संविधान की प्रस्तावना में कौन-सा निहित नहीं है ?
(a) समाजवाद
(b) धर्मनिरपेक्षता
(c) प्रजातान्त्रिक
(d) राजतन्त्र
(d) राजतन्त्र
Hide29 भारतीय संविधान सभा का गठन किस योजना के अंतरर्गत किया गया था?
(a) मार्ले-मिंटो सुधार योजना
(b) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार योजना
(c) कैबिनेट मिशन योजना
(d) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम
कैबिनेट मिशन योजना
Hide30 हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने की वकालत संविधान सभा में किसने की?
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(d) आर० वी० घुलेकर
(d) आर० वी० घुलेकर
Hide31 निम्नलिखित में से कौन- सा एक हड़प्पाई स्थल नहीं है?
(a) लोथल
(b) आलमगीरपुर
(c) कोटदीजी
(d) नेतरहाट
(d) नेतरहाट
Hide(a) गोपाल मजूमदार
Hide33 पानीपथ की लड़ाई बाबर और किसके बिच हुयी थी?
(a) राणा सांघा
(b) इब्राहिम लोदी
(c) हेमू
(d) अफगानों की सम्मलित सेना
(b) इब्राहिम लोदी
Hide34 ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने भारत में अपना पहला कारखाना कहाँ स्थापित किया था?
(a) बम्बई
(b) कलकत्ता
(c) सूरत
(d) विशाखपट्नम
(c) सूरत
Hide35 साँची का स्तूप किसने बनवाया था?
(a) शाहजहाँ बेगम
(b) सुल्तान जहाँ बेगम
(c) भगवान बुद्ध
(d) अशोक
(d) अशोक
Hide36 प्रसिद्द चीनी यात्री फाह्यान ने भारत की यात्रा किसके शासन काल में की थी?
(a) चद्रगुप्त मौर्य
(b) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(c) समुद्रगुप
(d) बिन्दुसार
(b) चन्द्रगुप्त द्वितीय
Hide38. 1942 में ‘करो या मारो’ का नारा किसने दिया था?
(a) महात्मा गाँधी
(b) सुभाषचंद्र बोष
(c) बल गंगाधर तिलक
(d) भगत सिंह
(a) महात्मा गाँधी
Hide(c) 1761 ईo
Hide40 जहाँगीर ने किस कला को संरक्षण दिया?
(a) चित्रकला
(b) शिल्पकला
(c) वास्तुकला
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) चित्रकला
HideHistory Class 12 MCQ Questions
41 “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूँगा” यह कथन किसका है?
(a) महात्मा गाँधी
(b) सुभाषचंद्र बोष
(c) वल्लभ भाई पटेल
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) सुभाषचंद्र बोष
Hide(b) रामानंद
Hideपावापुरी
Hide(c) बाबर
Hide46 1857 के विद्रोह के समय भारत का गार्नर जनरल कौन था?
(a) लॉर्ड रिपन
(b) विलियम बेंटिक
(c) लॉर्ड कैनिंग
(d) लॉर्ड कर्जन
(c) लॉर्ड कैनिंग
Hide47 ‘फ्रंटियर गाँधी’ के नाम से किसे जाना जाता है?
(a) विनोबा भावे
(b) अब्दुल गफ्फार खां
(c) अबुल कलम
(d) सरदार पटेल
(b) अब्दुल गफ्फार खां
Hide48 भारत में प्रथम स्वर्ण मुद्रा किसने चलायी?
(a) यूनानियों ने
(b) कुषाणों ने
(c) मौर्यों ने
(d) पल्लवों ने
(a) यूनानियों ने
Hide49 भारत से ब्रिटैन की ओर ‘धन प्रवास’ का सिद्धांत किसने दिया था?
(a) राधाकृष्णन
(b) दादा भाई नौरोजी
(c) हरी नारायण आप्टे
(d) रमेशचंद्र दत्त
(b) दादा भाई नौरोजी
Hide50 बंगाल की एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना किस वर्ष हुयी थी?
(a) 1725 ईo
(b) 1717 ईo
(c) 1764 ईo
(d) 1784 ईo
(d) 1784 ईo
Hide51 हर्षवर्धन के समय कौन सा चीनी यात्री भारत आया था?
(a) फाह्यान
(b) ह्वेनसांग
(c) मेगास्थनीज
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) ह्वेनसांग
Hide52 दिल्ली चलो का नारा किसने दिया था?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) वीर सावरकर
(c) महात्मा गांधी
(d) सुभाष चंद्र बोस
(d) सुभाष चंद्र बोस
Hide54 हड़प्पा सभ्यता किस युग की सभ्यता थी?
(a) पाषाण युग
(b) कांस्य युग
(c) लोह योग
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) कांस्य युग
Hide55 किस गुप्त शासक ने विक्रमादित्य की उपाधि धारण की थी?
(a) चंद्रगुप्त प्रथम
(b) चंद्रगुप्त द्वितीय
(c) कुमारगुप्त
(d) समुद्रगुप्त
(b) चंद्रगुप्त द्वितीय
Hide56 किस विदेशी यात्री ने भारत का दौरा सबसे पहले किया था?
(a) इब्नबतूता
(b) मेगास्थनीज
(c) डाइमेकस
(d) फ्रांस्वा बर्नियर
(b) मेगास्थनीज
Hide57 किसे अपने विजयों के कारण भारत का नेपोलियन कहा गया?
(a) समुद्रगुप्त
(b) सम्राट अशोक
(c) अजातशत्रु
(d) विक्रमादित्य
(a) समुद्रगुप्त
Hide58 बेगम हजरत महल ने 1857 ईसवी के विद्रोह का नेतृत्व किस शहर से किया था?
(a) दिल्ली
(b) कानपुर
(c) अवध
(d) लखनऊ
(d) लखनऊ
Hide59 1932 ईस्वी में संप्रदायिक अवार्ड द्वारा किसे पृथक प्रतिनिधित्व प्रदान किया गया था?
(a) मुस्लिमों को
(b) सिखों को
(c) हरिजनों को
(d) हिंदुओं को
(c) हरिजनों को
Hide60 पहली भारतीय महिला जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष बनी थी वह कौन थी?
(a) एनी बेसेंट
(b) सरोजिनी नायडू
(c) अमृता कौर
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) सरोजिनी नायडू
Hide61 सिंधु घाटी सभ्यता की खोज की गई प्रथम स्थल कौन-सा है?
(a) मोहनजोदड़ो
(b) हड़प्पा
(c) लोथल
(d) चन्हूदड़ो
(b) हड़प्पा
Hide62 सिंधु घाटी सभ्यता की खोज के समय भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के महानिदेशक कौन थे?
(a) दयाराम साहनी
(b) आरo डीo बनर्जी
(c) सर जॉन मार्शल
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) सर जॉन मार्शल
Hide63 निम्नलिखित में से किसका साक्ष्य हड़प्पा सभ्यता से नहीं मिला हैं?
(a) अन्नागार
(b) स्नानागार
(c) मंदिर
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) मंदिर
Hide64 हड़प्पा सभ्यता के लोग किस कारीगरी से परिचित नहीं थे?
(a) लोहारगिरी
(b) सुनारगिरी
(c) बढ़ाईगिरी
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) लोहारगिरी
Hide65 हड़प्पा सभ्यता में कौन सा एक मात्र धार्मिक स्थल के रूप में प्राप्त हुआ?
(a) मोहनजोदड़ो का स्नानागार
(b) पशुपति का मंदिर
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) मोहनजोदड़ो का स्नानागार
Hide67 जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर कौन थे?
(a) पार्श्वनाथ
(b) महावीर स्वामी
(c) ऋषभदेव
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) महावीर स्वामी
Hide(d) वर्धमान
Hideप्रियदर्शन
Hide70 1857 के विद्रोह की शुरुआत किस तिथि को हुई थी?
(a) 10 मई, 1857
(b) 15 मई, 1857
(c) 31 मई, 1857
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) 10 मई, 1857
HideRead More related Topic
(b) मेरठ
Hide(d) बहादुर शाह जफर
Hide(a) हमीदा बानो बेगम
Hide74 बंगाल और बिहार में स्थाई बंदोबस्त किस वर्ष लागू किया गया?
(a) 1757 में
(b) 1764 में
(c) 1793 में
(d) 1857 में
(a) 1757 में
Hide75 जालियांवाला बाग हत्याकांड किस तिथि और किस वर्ष हुआ था?
(a) 12 मार्च 1919
(b) 13 अप्रैल 1919
(c) 30 मार्च 1930
(d) 1 अप्रैल 1942
(b) 13 अप्रैल 1919
Hide77 लाल बाल पाल कौन है?
(a) लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक और विपिन चंद्र पाल
(b) लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक और पंडित नेहरू
(c) लाल बहादुर शास्त्री, बाल गंगाधर तिलक और विपिन चंद्र पाल
(d) लाला लाजपत राय, बलवंत राय और विपिन चंद्र पाल
(a) लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक और विपिन चंद्र पाल
Hide79 दांडी मार्च को नमक सत्याग्रह क्यों कहा गया?
(a) दांडी नमक उत्पादक क्षेत्र था
(b) आंदोलन नमक के महंगाई को लेकर था
(c) इसमें नमक कानून तोड़ी गई
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) इसमें नमक कानून तोड़ी गई
Hide80 भारत में महात्मा गांधी का प्रथम सत्याग्रह कौन था?
(a) नमक सत्याग्रह
(b) बारदोली का सत्याग्रह
(c) चंपारण का सत्याग्रह
(d) चंपारण का सत्याग्रह
(c) चंपारण का सत्याग्रह
Hide81 भारत का विभाजन किस आधार पर किया गया था?
(a) भाषा के आधार पर
(b) सांप्रदायिकता के आधार पर
(c) जनसंख्या के आधार पर
(d) रंग के आधार पर
(b) सांप्रदायिकता के आधार पर
Hide82 भारत का संविधान कब बनकर तैयार हुआ था?
(a) 26 नवंबर 1949 को
(b) 26 जनवरी 1949 को
(c) 26 जनवरी 1950 को
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) 26 नवंबर 1949 को
Hide83 13 दिसंबर 1946 को संविधान सभा के सामने उद्देश्य प्रस्ताव किसने पेश किया था?
(a) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(b) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(c) भीमराव अंबेडकर
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) पंडित जवाहरलाल नेहरू
Hide84 भारतीय संविधान में किस भाषा को राष्ट्रभाषा का दर्जा प्राप्त है?
(a) हिंदी
(b) उर्दू
(c) इंग्लिश
(d) संस्कृत
(a) हिंदी
Hide(b) विष्णु
Hide86 ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहां है?
(a) दिल्ली
(b) अजमेर
(c) ननकाना साहब
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) अजमेर
Hide(a) अलवार
Hide88 कबीर की वाणी किस में संकलित की गई है?
(a) कबीर बीजक
(b) कबीर ग्रंथावली
(c) आदि ग्रंथ साहिब
(d) इनमें तो सभी
इनमें तो सभी
Hideदाएं से बाएं
HideHistory Class 12 MCQ Questions: इस पाठ में प्रस्तुत किए गए इतिहास के प्रश्नों के माध्यम से हमने आपको गुज़री हुई युगों की महत्वपूर्ण घटनाओं और व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया। यह प्रश्न संग्रह आपकी ज्ञान को मूल्यांकन करने के लिए एक अच्छा माध्यम साबित हो सकता है और आपकी इतिहास की समझ को और भी मजबूती प्रदान कर सकता है। इसके साथ ही, यदि आपके पास किसी प्रकार की सहायता या परेशानियों का सामना हो, तो आप निस्संकोच सहायता प्राप्त करने के लिए अपने शिक्षकों या अध्यापकों से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, आपको इतिहास के प्रश्नों के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी यह प्रश्न संग्रह महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। History Class 12 MCQ Questions.