Online mcq test for class 12 economics

Online mcq test for class 12 economics: प्रतिदिन कुछ प्रश्नों के उत्तर दीजिये और अपने तैयारी को बरक़रार रखिये। झारखण्ड पाठशाला झारखण्ड अधिविद्य परिषद् रांची द्वारा संचालित पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षा की तैयारी कराता है। यदि आप भी इसी बोर्ड से सबंधित है या एनo सीo ईo आरo टीo पुस्तक का अध्ययन करते है तो ये प्रश्न आपके परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी होने वाली है।

Online mcq test for class 12 economics: महत्वपूर्ण बहुवैकल्पिक प्रश्न-उत्तर।

प्रत्येक प्रश्न महत्वपूर्ण है। ये सभी प्रश्न व्यष्टि अर्थशात्र के ली गयी है को कक्षा 12 ले लिए है। प्रश्नों के उत्तर अंत में दी गयी है। यदि आप कक्षा 12 की तैयारी के लिए हमारा YouTube channel झारखण्ड पाठशाला से जुड़ सकते है । जुड़ने के लिए यहाँ जाएँ Join

प्रश्न:1. मांग के नियम में ‘अन्य बातें समान रहने का अर्थ है:
(a) आय स्थिर रहना।

(b) संबंधित वास्तु का कीमत स्थिर रहना।
(c) उपभोक्ता की रूचि स्थिर रहना।
(d) उपरोक्त सभी।

प्रश्न:2. उपयोगिता की मापक इकाई क्या होती है?
(a) मुद्रा

(b) युटील
(c) ग्राम
(d) इनमें से कोई नहीं।

प्रश्न:3. निम्न में से कौन सी एक आर्थिक क्रिया नहीं है?
(a) खेती करना

(b) शिक्षक का पढ़ना
(c) राष्ट्रपति का कार्य
(d) माता- पिता के सेवा करना।

प्रश्न:4. निम्नलिखित में से कौन-सा एक केंद्रीय समस्या नहीं है?
(a) क्या उत्पादन करें

(b) कैसे उत्पादन करें
(c) किसके लिए उत्पादन करें 
(d) क्यों उत्पादन करें 

प्रश्न:5. उत्पादन संभावना वक्र दो वस्तुओं के विभिन्न उत्पादन ________ को दर्शाता है।
(a) संभावनाओं

(b) मात्राओं
(c) उत्पादकता
(d) इकाई 

प्रश्न:6. चुनाव की समस्या के उत्पन्न होने के प्रमुख कारन है।
(a) साधन सिमित है।

(b) मानव वश्यकता असीमित है।
(c) साधनों का वैकल्पिक प्रयोग होता है।
(d) उपरोक्त सभी।

प्रश्न:7. उत्पादन संभावना वक्र होती है-
(a) दांयें से बांयें ऋणात्मक

(b) बांयें से दांयें ऋणात्मक
(c) बांयें से दांयें धनात्मक
(d) x अक्ष के समान्तर 

प्रश्न:8. यदि किसी सामान्य वास्तु की कीमत भविष्य में कम होने वाली है तो वर्तमान में उस वास्तु की मांग क्या होगी?
(a) माँग बढ़ेगी 

(b) माँग घटेगी
(c) माँग स्थिर रहेगी
(d) पहले घटेगी फिर बढ़ेगी 

JAC Board, Ranchi class 12 economics: महत्वपूर्ण बहुवैकल्पिक प्रश्न-उत्तर।

प्रश्न:9. किसी वास्तु की एक अतिरिक्त इकाई का प्रयोग करने से कुल उपयोगिता 10 से बढ़ कर 15 हो जाती है तो सीमांत उपयोगिता क्या है?
(a) 15

(b) 5
(c) 10
(d) 25

प्रश्न:10. निम्नलिखित में से किसका अध्ययन समष्टि अर्थशास्त्र के अंतर्गत नहीं किया जाता है?
(a) राष्ट्रीय आय

(b) पूर्ण रोजगार
(c) व्यक्तिगत उपभोग  
(d) कुल उत्पादन 

प्रश्न:11. अर्थव्यवस्था को बाँटा जा सकता है-
(a) पूंजीवादी के रूप में

(b) समाजवादी के रूप में 
(c) मिश्रित के रूप में 
(d) उपरोक्त सभी।

प्रश्न:12. एक समाजवादी अर्थव्यवस्था का मूल उद्देश्य होता है?
(a) अधिकाधिक उत्पादन 

(b) आर्थिक स्वतंत्रता
(c) अधिकतम लोक कल्याण
(d) लाभ कमाना।

प्रश्न:13. उपभोक्ता व्यवहार का अध्ययन किसके अंतर्गत किया जाता है?
(a) समष्टि में 

(b) व्यष्टि में 
(c) दोनों में 
(d) इनमें से कोई नहीं।

प्रश्न:14. उपयोगिता की माप किसके द्वारा की जा सकती है?
(a) विनिमय द्वारा 

(b) मुद्रा द्वारा 
(c) वजन द्वारा 
(d) इनमें से कोई नहीं 

प्रश्न:15. सीमांत उपयोगिता नियम के विचार के मूल प्रतिपादक कौन थें।
(a) मार्शल

(b) गोसेन
(c) रिकार्डों
(d) मिल 

उपरोक्त सभी के उत्तर यहाँ देखें:

1-d, 2-b, 3-d, 4-d, 5-a, 6-d, 7-b, 8-b, 9-b, 10-c, 11-d, 12-c, 13-b, 14-b, 15-b

JAC, Ranchi द्वारा पाठ्यक्रम के अनुसार अर्थशास्त्र कक्षा 12 की महत्वपूर्ण बहुवैल्पिक प्रश्न उत्तर की तैयारी लिए झारखण्ड पाठशाला सो से जुड़ें। सम्बंधित प्रश्नो की और अधिक जानकारी के लिए अन्य पोस्ट को भी पड़ें।