Political Science class 12 MCQ questions

Political Science class 12 MCQ
राजनीति विज्ञान
कक्षा 12 NCERT Solutions
महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर


Political Science class 12 MCQ: इसमें बहुत से वस्तुनिष्ठ प्रश्न-उत्तर दिए गए हैं साथ ही साथ समय-समय पर इसमें नए प्रश्न प्रकाशित होते रहते हैं तो इतना ही प्रश्न पढ़कर आप सीमित मत रहिएगा। कभी कभार इसे पुनः जाँच कीजियेगा, आपको कुछ नए प्रश्न प्रकाशित मिलेंगे कुछ प्रश्न अगर छूट जाते हैं तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं और हमें बता सकते हैं। हम कोशिश करेंगे जल्द से जल्द उन प्रश्नों को यहां प्रकाशित करने की।

1 SALT का पूरा नाम क्या है?
(a) Strategic Arms Limitation Talks
(b) Strategic Arms Limitation Treaty
(c) South Asian Limitation Talks
(d) SAARC Arms Limitation Talks

उत्तर- Strategic Arms Limitation Talks

2 START का पूरा नाम क्या है?
(a) Strategic Arms Reduction Talks
(b) Strategic Arms Reduction Treaty
(c) Stong Arms Reduction Treaty
(d) Strategic Arms Reginal Treaty

उत्तर- Strategic Arms Reduction Treaty

3 1967 आसियान के स्थापना के समय निम्न में से कौन-सा देश सम्मिलित नहीं था?
(a) इंडोनेशिया
(b) मलेशिया
(c) फिलीपींस
(d) भारत 

उत्तर- भारत 

4 भारत ने ‘पूरब की ओर नीति’ किस वर्ष अपनाया था?
(a) 1971 में 
(b) 1985 में 
(c) 1991 में 
(d) 2001 में 

उत्तर- 1991 में 

5 चीन विश्व व्यापार संगठन में किस वर्ष शामिल हुआ था?
(a) 1991 में 
(b) 1998 में 
(c) 2000 में
(d) 2001 में 

उत्तर- 2001 में 

6 चीन भारत के किस राज्य को अपने देश का अंग होने का दावा करता है
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) नागालैंड
(d) मणिपुर

उत्तर- अरुणाचल प्रदेश

7 Bimstec (Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation) की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) 1985 में 
(b) 1997 में 
(c) 2003 में 
(d) 2005 में 

उत्तर- 1997 में

8 IPKF का पूरा नाम क्या है?
(a) Indian Peace Keeping Force
(b) Indian Pakistan Keeping Force
(c) Indian Peace Kargil Force
(d) International Peace Keeping Force

उत्तर- Indian Peace Keeping Force

9 सार्क (SAARC) के स्थापना के समय इस के कितने सदस्य देश हैं?
(a) 5
(b) 7
(c) 8
(d) 10

उत्तर- 7

10 निम्नलिखित में से कौन सा देश सार्क का सदस्य नहीं है?
(a) इंडिया
(b) पाकिस्तान
(c) इंडोनेशिया
(d) श्रीलंका

उत्तर- इंडोनेशिया

11 विश्व व्यापार संगठन (WTO) का मुख्यालय कहाँ है?
(a) जेनेवा
(b) न्यूयॉर्क
(c) हेग
(d) जकार्ता 

उत्तर- जेनेवा

12 विश्व व्यापार संगठन की स्थापना किस वर्ष हुई थी? (Political Science class 12 MCQ)
(a) 1985
(b) 1995
(c) 1997
(d) 1998

उत्तर- 1995

13 संयुक्त राष्ट्र संघ के वर्तमान में कितने सदस्य देश हैं?
(a) 123
(b) 156
(c) 193
(d) 206

उत्तर- 193

14 संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहां है?
(a) वाशिंगटन डीo सीo
(b) जिनेवा
(c) मेक्सिको
(d) न्यूयॉर्क

उत्तर- न्यूयॉर्क

15 आसियान का मुख्यालय कहां है?
(a) न्यूयॉर्क
(b) जकार्ता
(c) काठमांडू
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर- जकार्ता

16 रूप में समाजवादी राज्य की स्थापना किसने की थी?
(a) कार्ल मार्क्स
(b) पुतिन
(c) लेनिन
(d) स्टालिन

उत्तर- लेनिन

17 पूर्व के नए आर्थिक बाघों की कोटि में किस देश को रखा जा सकता है?
(a) जर्मनी 
(b) जापान 
(c) मलेशिया 
(d) चीन

उत्तर- चीन

18 पूर्वोत्तर भारत के ‘सात बहनों’ में कौन सा राज्य शामिल नहीं है?
(a) जम्मू कश्मीर
(b) नागालैंड 
(c) मिजोरम 
(d) मेघालय

उत्तर- जम्मू कश्मीर

19 दूसरी पंचवर्षीय योजना का प्रारूप किसके द्वारा तैयार किया गया था?
(a) केo एनo राज 
(b) जेo सीo कुमारप्पा 
(c) पीo सीo महालनोविस 
(d) अमर्त्य सेन

उत्तर- पीo सीo महालनोविस 

20 मैकमोहन रेखा कहाँ है?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश 
(d) नागालैंड 

उत्तर- अरुणाचल प्रदेश

21 1952 से 1967 तक भारत में किस राजनीतिक दल का प्रभुत्व रहा था?
(a) बीo जेo पिo
(b) जनतादल
(c) कांग्रेस
(d) शिव सेना 

उत्तर- कांग्रेस

22 किस देश ने नाटो में अमेरिकी नेतृत्व का विरोध किया था?
(a) ब्रिटेन 
(b) फ्रांस 
(c) पश्चिमी 
(d) जर्मनी इटली

उत्तर- फ्रांस 

23 गुटनिरपेक्षता का नीव रखने में किस भारतीय नेता का प्रमुख योगदान था?
(a) महात्मा गाँधी 
(b) अम्बेडकर
(c) नेहरू
(d) सरदार पटेल 

उत्तर- नेहरू

24 G-77 का आशय दुनियाँ के किन देशों से है?
(a) विकसित देशों से 
(b) विकासशील देशों से 
(c) अविकसित देशों से 
(d) इनमें से सभी

उत्तर- विकासशील देशों से 

25 शीतयुद्ध के दौरान पश्चिमी गठबंधन का नेतृत्व किसने किया था?
(a) अमेरिका 
(b) जापान 
(c) भारत 
(d) फ्रांस 

उत्तर- अमेरिका 

26 समाजवादी या साम्यवादी गुट का नेतृत्व कौन कर रहा था?
(a) अमेरिका 
(b) सोवियत संघ 
(c) भारत
(d) चीन

उत्तर- सोवियत संघ 

27 द्वितीय विश्व युद्ध कब से कब तक चला था?
(a) 1914 से 1918 
(b) 1939 से 1945 
(c) 1912 से 1918 
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- 1939 से 1945 

28 1930 में गांधी जी ने किस आंदोलन की शुरुआत की थी?
(a) सविनय अवज्ञा आंदोलन 
(b) भारत छोड़ो आंदोलन 
(c) स्वराज आंदोलन
(d) असहयोग आंदोलन

उत्तर- सविनय अवज्ञा आंदोलन 

29 भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे?
(a) डॉक्टर जाकिर हुसैन 
(b) वीo वीo गिरी
(c) डॉ एस राधाकृष्णन 
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- डॉ एस राधाकृष्णन 

30 गैर कांग्रेस वाद का नारा किसने दिया था?
(a) मोरारजी देसाई 
(b) राम मनोहर 
(c) लोहिया योगेंद्र
(d) जयप्रकाश नारायण 

उत्तर- जयप्रकाश नारायण


Thank you very much for visiting our website to read The Enemy Ncert book solutions. Our aim in creating this website is to promote free education. It is not possible to do this noble work alone, so we need help from those who want to support us in this purpose. You can follow our various pages to support us, whose links are given below:

Read some Interesting Articles