10वीं और 12वीं की परीक्षा कब होगी

10वीं और 12वीं की परीक्षा कब होगी?

सभी विद्यार्थियों के मन में अभी एक ही प्रश्न है कि आखिरकार 10वीं और 12वीं की परीक्षा कब तक होगी। कोरोना महामारी के वजह से सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विश्व के सभी परीक्षाओं को तत्काल स्थगित कर दी गई है। एक और कोरोना जैसे महामारी से लड़की है तो दूसरी और भविष्य को भी सवारने की चिंता लगी हुई है। कोविड-19 जैसे महामारी से लड़ने के लिए एक और भारत जंग लड़ रही है तो दूसरी और बच्चों का भविष्य खतरे में नजर आता दिख रहा है। 

क्या तय की गई थी कि वार्षिक परीक्षा की तारीख?

झारखंड अधिविध परिषद रांची के द्वारा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा प्रतिवर्ष फरवरी के माह में ली जाती है लेकिन कोविड-19 के वजह से परीक्षाओं को फिलहाल रद्द किया गया था तथा इसे मई में लेने की बात की गई। परीक्षा का दिनांक 4 मई से 21 मई तक की गई लेकिन कोरोना के संक्रमण बढ़ने के कारण इसे पुनः स्थगित कर दिया गया। जून में फिर से इसकी बैठक होने वाली थी लेकिन इस विषय में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया। देखा गया है कि केंद्र में सीबीएसई बोर्ड ने एग्जाम को फिर स्थगित किया इसी को ध्यान में रखते हुए झारखंड एकेडमिक काउंसिल भी एग्जाम को रद्द कर सकती है। 

10वीं और 12वीं के वार्षिक परीक्षा का पूर्वानुमान

झारखंड अधिविध परिषद रांची के बैठक में यह बात तय की गई थी कि केंद्र जो निर्णय लेगी राज्य भी उसी पर कार्य करेगा। केंद्र में फिलहाल परीक्षा को रद्द करने की बाप की गई है और इससे यह साफ हो जाता है कि झारखंड में भी अभी 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा नहीं होगी। वर्तमान में झारखंड में कोरोना के हालात सामान्य बनी हुई है तो ऐसी स्थिति में झारखंड सरकार निर्णय ले सकती है। क्लास 10th परीक्षा के बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता। तो सभी विद्यार्थी अभी इत्मीनान जून में परीक्षा नहीं ली जाएगी लेकिन बैठक हो सकती है तो जुलाई मंथ में परीक्षा होने की संभावना है। इस विषय में सरकार कोई भी निर्णय लेती है तो उसकी जानकारी आपको हमारे वेबसाइट के द्वारा मिल जाए।


10वीं और 12वीं की परीक्षा कब होगी : परीक्षा से संबंधित और भी जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट के साथ जुड़े रहे हैं और साथ ही साथ नीचे दिए गए सभी सोशल मीडिया के पेजों को लाइक और फॉलो जरूर करें।

Facebook

Instagram

YouTube

Home

Comments are closed.