Harappa Sabhyata Class 12 history chapter 1 MCQ Quiz [40+] Questions in Hindi

Q.41. लोथल किस नदी के किनारे है?

(a) रावी
(b) भोगवा
(c) सिंधु
(d) व्यास

भोगवा

Q.42. राखल दास बनर्जी ने मोहनजोदड़ो का उत्खनन किस वर्ष किया था?

(a) 1921 ई. में
(b) 1922 ई. में
(c) 1925 ई. में
(d) 1927 ई. में

1922 ई. में

Q.43. सिंधु घाटी सभ्यता में विशाल स्नानागार का अवशेष कहाँ से मिला है?

(a) हड़प्पा
(b) मोहनजोदड़ो
(c) धोलावीरा
(d) लोथल

मोहनजोदड़ो

Q.44. सिंधु घाटी सभ्यता की जुड़वाँ राजधानी थी?

(a) हड़प्पा-लोथल
(b) मोहनजोदड़ो-कालीबंगा
(c) बनावली-रोपड़
(d) हड़प्पा-मोहनजोदड़ो

हड़प्पा-मोहनजोदड़ो

Q.45. हड़प्पा किस नदी के किनारें है?

(a) सतलज
(b) व्यास
(c) रावी
(d) सिंधु

रावी

Q.46. लोथल कहाँ स्थित है?

(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) पंजाब
(d) प. बंगाल

गुजरात

Q.47. हड़प्पा का उत्खनन किया था?

(a) एस. आर. राव
(b) दयाराम साहनी
(c) जॉन मार्शल
(d) राखल दास बनर्जी

दयाराम साहनी

Q.48. भारतीय पुरातत्व का पिता किसे कहा जाता है?

(a) अलेक्जेंडर कनिंघम को
(b) दयाराम साहनी को
(c) लार्ड डलहौजी को
(d) लार्ड कर्जन को

अलेक्जेंडर कनिंघम को

Q.49. सिंधु घाटी का कौन-सा स्थल ‘मृतकों का टीला’ के नाम से जाना जाता है?

(a) लोथल
(b) हड़प्पा
(c) मोहनजोदड़ो
(d) धोलावीरा

मोहनजोदड़ो

Related Content