NROER: National Repository of Open Educational Resources

NROER: यह विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए ज्ञान का भंडार है। आपके लिए यह एक अनोखा प्लेटफार्म हो सकता है। इसे पूरी तरह से समझने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें। इसमें हम आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे। इन सब चीजों की पुष्टि के लिए ऑफिस क्यों ऑफिसियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं जिसका लिंक में नीचे दे दूंगा।

NROER क्या है?

NROER: National Repository of Open Educational Resources
NROER: National Repository of Open Educational Resources

मिनिस्ट्री ऑफ़ ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट, भारत सरकार का यह प्रोजेक्ट NCERT और CIET के द्वारा भारत में स्कूल एजुकेशन के तेजी से प्रचार-प्रसार के लिए संचालित किया जा रहा है। इसका शुरुआत 13 अगस्त, 2013 को इनफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी की नेशनल कांफ्रेंस के दौरान किया गया। प्राथमिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक वर्गों में पढ़ाए जाने वाले सभी विषयों के महत्वपूर्ण अध्ययन सामग्री उपलब्ध है। यह सामग्री विभिन्न फॉर्मेट में उपलब्ध है जैसे की वीडियोस, इमेजेस, ऑडियो और पीडीएफ डॉक्यूमेंट इत्यादि। इन सबके अलावा यहां पर एनसीईआरटी के सभी पुस्तकें भी उपलब्ध है। आप इन सभी पुस्तकों को आसानी से पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य भारत के ऐसे संस्थाओं और विद्यार्थियों को जोड़ना है जिनके पास वर्तमान समय के आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध नहीं है।

NROER की प्रमुख विशेषताएं 

  • यूज़ ऑफ हजारों की तादात में बढ़ती जा रही है.
  • इस वेबसाइट में 17000 से भी ज्यादा रिसोर्सेज उपलब्ध है.
  • ई पाठशाला एक ऐसी प्लेटफार्म है जहां पर आप कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक की सभी NCERT पुस्तक को पढ़ सकते हैं तथा उसका पीडीएफ फाइल भी डाउनलोड कर सकते हैं.
  • शिक्षकों के शैक्षणिक कौशल को अत्यधिक विकसित करने के लिए कई सारे शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध है जो वर्तमान समय की शिक्षा जगत से जुड़ने तथा आवश्यकताओं को पूर्ति करने में एक नई दिशा देती है.
  • इसमें शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए कई सारे ऑनलाइन कोर्सेज भी उपलब्ध है.
  • इस प्लेटफार्म में उपलब्ध सभी सेवाएं निशुल्क है.
  • यदि आप भी शिक्षा जगत में कोई योगदान देना चाहते हैं तो इस प्लेटफार्म में पूरी प्रक्रिया दी गई है जहां पर आप लाइसेंस ले करके अपना योगदान दे सकते हैं.

NROER का प्रमुख उद्देश्य 

  • भारत सरकार भारतीय एजुकेशन व्यवस्था में अधिक से अधिक सुधार लाना चाहती है.
  • विद्यार्थियों और शिक्षकों को एनसीईआरटी का बेहतरीन प्लेटफार्म उपलब्ध कराना.
  • सभी खुले शैक्षणिक स्रोतों को विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा शेयर करने लायक बनाना.
  • एक ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध कराना जहां विभिन्न शिक्षकों के द्वारा सीखने और सिखाने योग्य सामग्री का विकास किया जा सके तथा अन्य शिक्षकों के साथ शेयर किया जा सके.

NROER प्लेटफ़ॉर्म के प्रमुख भागीदार

  • NCERT – National Council of Educational Research and Training.
  • SCERT – The State Council of Educational Research and Training 
  • CCRT- Centre for Cultural Resources and Training
  • CIET – Central Institute of Educational Technology
  • SIERT – The State institute Of Educational Research and Training, Rajasthan
  • CCERT – Council of Computer Education Research and Training
  • GIET- Gujarat Institute Of Educational Technology
  • Vidyaonline
  • Azim Premji University

शिक्षा जगत से जुड़ने के लिए तथा इनसे संबंधित और अधिक समाचार पाने के लिए हमारे वेबसाइट झारखंड पाठशाला को अवश्य ज्वाइन करें। NCERT & JCERT पुस्तक के नोट्स हमारे वेबसाइट में उपलब्ध है।

More Articles