Economics MCQ Questions Class 12 In Hindi.
अर्थशास्त्र कक्षा 12
वस्तुनिष्ठ प्रश्न -उत्तर
इस पोस्ट में आपको सिर्फ बहु वैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर मिलेंगे। यह सभी प्रश्न कक्षा 12 की अर्थशास्त्र पुस्तक से ली गई है और इसमें समाप्ति और व्यक्ति दोनों ही भागों के क्वेश्चन सम्मिलित हैं। इस पोस्ट में कक्षा 12 की अर्थशास्त्र पुस्तक भाग-1 भाग-2 दोनों से प्रश्न लिए गए। यह सभी प्रश्न वार्षिक परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण है। विद्यार्थी इन सभी प्रश्नों की तैयारी ध्यान से करें क्योंकि इन प्रश्नों में से बहुत से प्रश्न वार्षिक परीक्षा में देखने को मिलेंगे। इसमें प्रश्नों की संख्या निरंतर बढ़ती रहेगी इसलिए इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कभी- कभी पुनः इस पोस्ट को चेक करें उम्मीद है प्रत्येक बार आप सभी को कुछ नए प्रश्न मिलेंगे।
1 किसी वस्तु की मौद्रिक लागत में निम्नलिखित मदें सम्मिलित की जाती है?
(a) केवल स्पष्ट लागते
(b) केवल अस्पष्ट लागते
(c) सामान्य लाभ
(d) इनमे से सभी
उत्तर- इनमे से सभी
2 उत्पादन कर्ता के स्वयं के साधनों का मूल्य क्या कहलाता है?
(a) स्पष्ट लागत
(b) अस्पष्ट लागत
(c) सामान्य लाभ
(d) इनमें से सभी
उत्तर- इनमें से सभी
3 अवसर लागत की निम्नलिखित में से कौन सा-कथन सही है?
(a) वैकल्पिक लागत
(b) हस्तांतरण आय
(c) त्याग
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- उपरोक्त सभी
4 किसी वस्तु की एक निश्चित मात्रा का उत्पादन करने पर फर्म को जितनी लागत सहन करनी पड़ती है, उसे फर्म की:
(a) औसत लागत कहते हैं
(b) कुल लागत कहते हैं
(c) सीमांत लागत कहते हैं
(d) अवसर लागत करते हैं
उत्तर- कुल लागत कहते हैं
5 जब सीमांत लागत घटती है तो कुल लागत का क्या होता है?
(a) घटती है
(b) बढ़ती है
(c) घटती हुई दर से बढ़ती है
(d) स्थिर रहती है
उत्तर- घटती हुई दर से बढ़ती है
6 उत्पादन शून्य होने पर अल्पकाल में स्थिर लागत का क्या होता है?
(a) शुन्य हो जाती है
(b) धनात्मक रहती है
(c) ऋणात्मक हो जाती है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- धनात्मक रहती है
7 निम्नलिखित में से किस लागत वक्र का आकार “U’ आकार की होती है?
(a) औसत लागत
(b) औसत परिवर्तनशील लागत
(c) सीमांत लागत
(d) इनमें से सभी
उत्तर- इनमें से सभी
8 उत्पादन लागत को कितने श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
उत्तर- 2 (स्थिर लागत और परिवर्तनशील लागत)
9 निम्नलिखित में प्राथमिक क्षेत्र किसे कहा जाता है?
(a) कृषि क्षेत्र को
(b) सेवा क्षेत्र को
(c) औद्योगिक क्षेत्र को
(d) इनमें से सभी
उत्तर- कृषि क्षेत्र को
10 ऐसी क्रिया जो आय का सृजन करता है उसे कहते हैं:
(a) आर्थिक क्रिया
(b) गैरअर्थिक क्रिया
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- आर्थिक क्रिया
11 भारतीय व्यवसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ था?
(a) 1955 में
(b) 1965 में
(c) 1969 में
(d) 1985 में
उत्तर- 1969 में
12 एक अर्थव्यवस्था में कौन सा क्षेत्र सम्मिलित रहता है?
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(d) इनमें से सभी
उत्तर- इनमें से सभी
13 मुद्रा की प्राथमिक कार्य क्या है?
(a) विनिमय का माध्यम
(b) मुल्य का भण्डारण
(c) राष्ट्रीय आय का वितरण
(d) मूल्य का हस्तांतरण
उत्तर- विनिमय का माध्यम
14 साख नियंत्रण का कार्य किसका होता है?
(a) सरकार का
(b) केंद्रीय बैंक का
(c) वाणिज्य बैंक का
(d) इनमें से सभी
उत्तर- केंद्रीय बैंक का
15 1 रूपय के नोट के अलावा भारतीय रुपयों पर हस्ताक्षर कौन करता है?
(a) वित्त मंत्री
(b) प्रधानमंत्री
(c) भारत का राष्ट्रपति
(d) भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर
उत्तर- भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर
16 भारत में अंतिम ऋण आश्रयदाता कौन होता है?
(a) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(b) सिंडिकेट बैंक
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) कृषि मंत्रालय
उत्तर- भारतीय रिजर्व बैंक
17 अर्थशास्त्र के जनक हैं:
(a) मार्शल
(b) पीगू
(c) सैम्युअलसन
(d) एडाम स्मिथ
उत्तर- एडाम स्मिथ
18 भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है?
(a) दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) मुंबई
(d) बेंगलुरु
उत्तर- मुंबई
19 भारत की अर्थव्यवस्था है:
(a) समाजवादी
(b) पूंजीवादी
(c) मिश्रित
(d) इनमें से सभी
उत्तर- मिश्रित
20 निम्नलिखित में से कौन सा अप्रत्यक्ष करें?
(a) धन कर
(b) आय कर
(c) आयात कर
(d) निगम कर
उत्तर- आयात कर
21 राष्ट्रीय आय तथा घरेलू साधन आय समान होती है जब –
(a) विदेशों से अर्जित शुद्ध साधन आय शुन्य हो
(b) शुद्ध निर्यात शुन्य हो
(c) विदेशों से अर्जित शुद्ध साधन आय ऋणात्मक हो
(d) शुद्ध निर्यात धनात्मक हो
उत्तर- विदेशों से अर्जित शुद्ध साधन आय शुन्य हो
22 अर्थशास्त्र को किस वर्ष व्यष्टि और समष्टि अर्थशास्त्र में विभाजित किया गया था?
(a) 1930 में
(b) 1931 में
(c) 1933 में
(d) 1935 में
उत्तर- 1933 में
23 उपभोग प्रवृति निम्नलिखित में से किसके परिवर्तन के बारे में बताती है?
(a) आय के कारण बचत में परिवर्तन
(b) आय के कारण ब्याज दर में परिवर्तन
(c) आय के कारन उपभोग में परिवर्तन
(d) आय के कारण निवेश में परिवर्तन
उत्तर- आय के कारण निवेश में परिवर्तन
24 ‘The General Theory of एम्प्लॉयमेंट, Interest and Money’ नाम के पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई?
(a) अलफ्रेड मार्शल
(b) रेगनर फ्रिश
(c) कीन्स
(d) रिकार्डो
उत्तर- कीन्स
25 समष्टि अर्थशास्त्र का वैकल्पिक नाम क्या है?
(a) आय सिद्धांत
(b) उपभोक्ता सिद्धांत
(c) कीमत सिद्धांत
(d) उत्पादक सिद्धांत
उत्तर- आय सिद्धांत
26 बचत प्रवृति निम्न में से किस परिवर्तन के बारे में बताती है?
(a) आय के कारण बचत में परिवर्तन
(b) आय के कारन उपभोग में परिवर्तन
(c) आय के कारन निवेश में परिवर्तन
(d) आय के कारन ब्याज में परिवर्तन
उत्तर- आय के कारण बचत में परिवर्तन
27 एक अतिरिक्त इकाई के विक्रय से प्राप्त अगम को कहते हैं।
(a) सीमांत आगम
(b) कुल आगम
(c) औसत आगम
(d) लाभ
उत्तर- सीमांत आगम
28 सभी इकाइयों से प्राप्त उपयोगिता का योगफल क्या कहलाती है?
(a) सीमांत उपयोगिता
(b) अवसर उपयोगिता
(c) कुल उपयोगिता
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- कुल उपयोगिता
29 सीमांत उपयोगिता ह्रास नियम के अनुसार प्रत्येक अतिरिक्त इकाई से प्राप्त उपयोगिता क्या होती है?
(a) स्थिर रहती है
(b) घटते दर से प्राप्ति होती है
(c) बढ़ते दर से प्राप्त होती है
(d) इनमें से सभी
उत्तर- घटते दर से प्राप्ति होती है
30 कुल लगत को कुल उत्पादन मात्रा से भाग देने पर क्या प्राप्त होती है?
(a) सीमांत लगत
(b) अवसर लगत
(c) कुल लगत
(d) औसत लगत
उत्तर- औसत लगत
Thank you very much for visiting our website to read The Enemy Ncert book solutions. Our aim in creating this website is to promote free education. It is not possible to do this noble work alone, so we need help from those who want to support us in this purpose. You can follow our various pages to support us, whose links are given below: