Political science class 12 MCQ questions

Political science class 12 MCQ: जैसे की सभी को पता है 2022 में आयोजित होने वाली 12वीं वार्षिक परीक्षा अब कुछ ही महीने बाकि है। विद्यार्थियों को अभी से ही अपने पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करनी चाहिए। पढ़ाई से साथ- साथ आपको सभी को खुद से अपनी परीक्षा लेनी चाहिए। इससे यह पता चल जाएगी की आप आपने परीक्षा के लिए कितना तैयार है।

झारखण्ड पाठशाला आपके पढ़ाई का रखता है ध्यान। समय- समय पर यह आपके लिए न केवल समाचार बल्कि पढ़ाई से संबंधी नोट्स भी उपलब्ध करता है। हमारे वेबसाइट के नोटिफिकेशन को जरूर ऑन रखें ताकि आवश्यक जानकारी आपके पास सबसे पहले पहुँचे। इसमें आपको लिए राजनीतिक विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण mcq प्रश्न दिए गए है। परक्षा के लिए यह बहुत ही उपयोगी है। इसे पूरा पढ़ लें।

Most Important Political science class 12 MCQ

Ques.1. 1949 में NATO के स्थापना के समय उसमें कितना देश थे?

(a) 10
(b) 12
(c) 14
(d) 22

Ques.2. सोवियत संघ ने NATO के विरोध में किस कौन सा गुट बनाया था?

(a) वारसा संधि
(b) SEATO
(c) CENTO
(d) इनमें से कोई नहीं 

Ques.3. किस योजना के तहत अमेरिका ने पक्षिमी यूरोप के देशो को 1947-52 तक आर्थिक सहायता दी थी?

(a) राष्टपति ट्रूमैन का सिद्धांत
(b) बगदाद समझौता
(c) मार्शल योजना 
(d) इनमें से कोई नहीं 

Ques.4. निम्न में से किस देश के पास वीटो सकती नहीं है?

(a) फ्रांस
(b) अमेरिका 
(c) ब्रिटैन
(d) इटली 

Ques.5. भारत संयुक्त राष्ट्र संघ में कब शामिल हुआ था?

(a) 24 सितम्बर 1945
(b) 24 अक्टूबर 1945
(c) 30 अक्टूबर 1945
(d) 30 नवंबर 1945

Ques.6. क्यूबा मिसाइल संकट के दौरान सोवियत संघ का राष्ट्रपति कौन था?

(a) निकिता ख्रुश्चेव
(b) मिखाइल बोर्गाचेव
(c) स्टालिन
(d) लेलिन 

Ques.7. ‘शॉक थेरेपी’ किस वर्ष लायी गयी थी?

(a) 1989 में 
(b) 1990 में 
(c) 1991 में 
(d) 1925 में 

Ques.8. 1990 में कुवैत पर किस देश ने अवैध कब्ज़ा किया था?

(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) ईरान
(d) इराक 

Ques.9. विश्व को इंटरनेट की देन किस देश की है?

(a) रूस 
(b) अमेरिका 
(c) ब्रिटैन 
(d) फ़्रांस 

Ques.10. यूरोपीय संघ की स्थापना किस वर्ष हुयी थी?

(a) 1992
(b) 1995
(c) 1998
(d) 1999

Ques.11. 1978 में चीन में खुले द्वार की निति किस शासन ने अपनाया था?

(a) चाऊ एनलाई
(b) माओ ज़ेदोंग
(c) देंग श्याओपेंग
(d) शी जिनपिंग

Ques.12. SEZ का पूरा नाम क्या है?

(a) sea economic zone
(b) special economic zone
(c) special employ zone
(d) social-economic zone

Ques.13. बांग्लादेश को स्वतंत्रता किस वर्ष मिली थी?

(a) 1965 में 
(b) 1969 में 
(c) 1971 में 
(d) 1989 में 

Ques.14. भारत पाकिस्तान के बिच शिमला समझौता किस वर्ष हुआ था?

(a) 1965 में 
(b) 1972 में 
(c) 1990 में 
(d) 2021 में 

Ques.15. दिसम्बर 1996 में फरक्का समझौता किन दो देशों के बिच हुआ था?

(a) भारत – चीन
(b) भारत – पाकिस्तान 
(c) भारत – बांग्लादेश 
(d) भारत – नेपाल 

Ques.16. भारत – पाकिस्तान के बिच कारगिल युद्ध किस वर्ष हुआ था?

(a) 1999 में 
(b) 2001 में 
(c) 2005 में 
(d) 2012 में 

Ques.17. लिट्टे किस देश का आतंकी संगठन है?

(a) भारत 
(b) पाकिस्तान 
(c) अफगानिस्तान
(d) श्रीलंका  

Ques.18. श्रीलंका को आजादी किस वर्ष मिली थी?

(a) 1932
(b) 1930
(c) 1945
(d) 1948

Ques.19. इनमें में से कौन- सा एक देश सार्क का सदस्य नहीं है?

(a) भारत 
(b) पाकिस्तान 
(c) म्यांमार
(d) मालदीव

Ques.20. श्रीलंका का प्राचीन नाम क्या है?

(a) लंका
(b) सैन्य लंका 
(c) सीलोन
(d) इनमें से कोई नहीं 

Political science class 12 MCQ Answers

1-b, 2-a, 3-c, 4-d, 5-c, 6-a, 7-b, 8-d, 9-b, 10-a, 11-c, 12-b, 13-c, 14-b, 15-c, 16-a, 17-d, 18-d, 19-c, 20-c

Try New Test Here

हम आशा करते है की आपको यह प्रश्न उत्तर पसंद आया होगा। आप हमारे साथ जुड़ सकते और पाने पढ़ाई को एक नई दिशा दे सकते है। आपके परीक्षा के तयारी के लिए और भी सुविधा देते है जिसका आप निःशुल्क लाभ ले सकते है। रोजाना निःशुल्क MCQ प्रश्न का टेस्ट दे सकते है टेस्ट देने के लिए आप Teachmint पर Amit Coaching Classes में जुड़ सकते है। Join Free Test