Micro Economics 10 important MCQ in Hindi: सभी प्रश्नों को कक्षा 12 की वार्षिक परीक्षा को ध्यान में रख के बनाया गया है। यदि आप JAC Board के विद्यार्थी है तो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगी। प्रश्नों को तैयार करते समय पिछले वर्ष के परिक्षों के प्रश्नों को ध्यान में रखा जाता है। चलिए प्रश्नों के सिलसिला को जारी शुरू करते है।
Micro Economics 10 important MCQ in Hindi.
प्रश्न.1. सामान्यतः माँग वक्र होती है:
(a) बाएं से दाएं ऊपर की ओर
(b) बाएं से दाएं निचे की ओर
(c) दाएं से बाएं ऊपर की ओर
(d) दाएं से बाएं निचे की ओर
प्रश्न.2. निम्नलिखित में से माँग प्रभावित होती है:
(a) वास्तु की कीमत
(b) उपभोक्ता की आय
(c) उपभोक्ता की रूचि
(d) उपरोक्त सभी
प्रश्न.3. वैसी वस्तुएँ जिनका एक दूसरे के साथ प्रयोग किया जाता है:
(a) स्थानापन्न वस्तुएँ
(b) पूरक वस्तुएँ
(c) सामान्य वस्तुएँ
(d) ग्रिफिन वस्तुएँ
प्रश्न.4. माँग का नियम बताता है:
(a) गुणात्मक पक्ष को
(b) मात्रात्मक पक्ष को
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Economics class 12 MCQ Question and answer.
प्रश्न.5. कॉफ़ी की मूल्य में वृद्धि होने से चाय की माँग में क्या प्रभाव पड़ेगा?
(a) घटेगी
(b) बढ़ेगी
(c) स्थिर रहेगी
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न.6. मूल्य में वृद्धि होने से ग्रिफिन वस्तुओं के माँग में क्या प्रभाव पड़ेगा?
(a) माँग स्थिर रहेगी
(b) माँग घटेगी
(c) माँग बढ़ेगी
(d) पहले घटेगी फिर बढ़ेगी
प्रश्न.7. उपभोक्ता की आय बढ़ने पर किन वस्तुओं की माँग घटा देता है?
(a) श्रेष्ट वस्तुओं की
(b) घटिया वस्तुओं की
(c) स्थानापन्न वस्तुओं की
(d) ग्रिफिन वस्तुओं की
प्रश्न.8. सीमांत उपयोगिता ह्रास नियम के प्रतिपादक है:
(a) एडम स्मिथ
(b) रॉबिन्स
(c) मार्शल
(d) गोसेन
प्रश्न.9. माँग फलन के गणितीय रूप Dx = f (Px Pr, Y, T) में Pr दर्शाता है:
(a) वास्तु के कीमत को
(b) उपभोक्ता के आय को
(c) संबंधित वस्तुओं की कीमत को
(d) वास्तु की माँग को
प्रश्न.10. जब जब अन्य बातें समान रहे x-वास्तु की माँग y-वास्तु की कीमत से प्रभावित हो तो वैसी माँग कहलाती है:
(a) कीमत माँग
(b) आय माँग
(c) आड़ी माँग
(d) सामूहिक माँग
उपरोक्त प्रश्नों के उत्तर यहाँ देखें
1-b, 2-d, 3-b, 4-b, 5-b, 6-c, 7-b, 8-d, 9-c, 10-c
यदि आपको कला संकाय के 12वीं परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो झारखण्ड पाठशाला को फॉलो करना न भूलें। अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, भूगोल तथा समाजशास्त्र जैसे विषयों का नोट्स यहाँ आपको मिल जायेंगे। हमारे अन्य पाठ भी देखें।