Economics class 12 MCQ Questions in Hindi

Economics class 12 MCQ:  के रोजाना 10 बहुवैकल्पिक प्रश्न उत्तर के लिए झारखण्ड पाठशाला को फॉलो करें। यहाँ सिर्फ परीक्षा उपयोगी प्रश्नों के बारे मे बताया जाता है। १२वीं के अर्थशास्त्र के अलावा इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, अंग्रेजी इत्यादि। 

Economics class 12 MCQ: सभी प्रश्नों के उत्तर अंत में दिए गए है।

प्रश्न.1. “The General Theory of Employment, Interest and Money” पुस्तक के लेखन कौन है?
(a) किंस
(b) मार्शल
(c) एडम स्मिथ
(d) इनमें से कोई नहीं 

प्रश्न.2. किसी अर्थव्यवस्था के कितने क्षेत्रक होतें है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार 

प्रश्न.3. भूमि के लिए दिया जाने वाला भुक्तान कहलाता है।
(a) किराया
(b) ब्याज
(c) मजदूरी
(d) लाभ 

प्रश्न.4. अन्य बातें सामान रहने पर किस वास्तु और उसके मांग के बिच कैसा सम्बन्ध पाया जाता है?
(a) विपरीत
(b) प्रत्येक्ष
(c) समान
(d) इनमें से कोई नहीं 

प्रश्न.5. जब सीमांत उपयोगिता ऋणात्मक होती है तो कुल उपयोगिता_________।
(a) बढ़ती है 
(b) घटती है 
(c) स्थिर रहती है 
(d) घटते दर से बढ़ती है

प्रश्न.6. सामान्य वास्तु के कीमत और उपभोक्ता के आय के बिच कैसा संबंध होता है?
(a) उल्टा
(b) सीधा
(c) स्थिर 
(d) इनमें से कोई नहीं 

प्रश्न.7. चाय और कॉफी एक कौन-सी वस्तुएं है?
(a) स्थानापन्न
(b) पूरक
(c) ग्रिफिन वस्तुएं 
(d) इनमें से कोई नहीं 

प्रश्न.8. उत्पादन संभावना वक्र मूल बिंदु की और कैसी होती है?
(a) अवतल
(b) उत्तल
(c) समतल
(d) इनमें से कोई नहीं 

प्रश्न.9. किसी वास्तु की मांग किन कारणों से प्रभावित होती है?
(a) कीमत से 
(b) आय से 
(c) रूचि से 
(d) इनमें से सभी 

प्रश्न.10. x- वास्तु की कीमत में वृद्धि होने से y- वास्तु की मांग घाट जाती है। वस्तुओं में क्या संबंध है?
(a) ये ग्रिफिन वस्तुएं है 
(b) एक दूसरे के स्थानापन्न है 
(c) एक दूसरे के पूरक है 
(d) इनमें से कोईं नहीं 

उपरोक्त प्रश्नों के उत्तर यहाँ देखें। 

1-a, 2-c, 3-a, 4-a, 5-b, 6-b, 7-a, 8-a, 9-d, 10-c.

अर्थशास्त्र के आलावा इतिहास, राजनितिक विज्ञान, अंग्रेजी जैसे विषयों की भी तयारी इस वेबसाइट में कराई जाती है। रोजाना JAC, Board से संबंधित प्रहनों की तैयारी के लिए हमारे वेबसाइट के साथ जुड़ें तथा वीडियो लेसन के लिए यूट्यूब चैनल झारखण्ड पाठशाला को ज्वाइन करे।